Raipur: भारी विरोध-प्रदर्शन के बाद रेलवे ने इन तीन जोड़ी ट्रेनों को किया बहाल

Must Read

Raipur: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद आज रेलवे ने 11 में से 3 जोड़ी ट्रेनों को बहाल किया है। रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़-समता एक्सप्रेस समेत 6 यात्री ट्रेनें बहाल करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में रेल मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है।

ये ट्रेनें अब पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही चलेंगी। नगर विधायक शैलेष पांडेय ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए यह मुद्दा उठाया था। जिसके बाद रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 18237/18238, विशाखापट्नम निजामुद्दीन विशाखापट्नम समता एक्सप्रेस 12807/12808 और सिकंदराबाद-रायपुर-सिकंदराबाद 12771/12772 को बहाल करने का आदेश जारी कर दिया है।

आज कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

रद्द ट्रेनों के संचालन के लिए कांग्रेस ने डीआरएम आफिस के बाहर प्रदर्शन किया। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के नेतृत्व में कई दिग्गज कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं दफ्तर का घेराव। वहीं ट्रेन बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन के कुछ घंटों बाद रेलवे ने 3 जोड़ी ट्रेनों फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles