spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Raipur: एयर इंडिया की फ्लाइट रायपुर से बंद, 40 साल बाद टूटा...

Raipur: एयर इंडिया की फ्लाइट रायपुर से बंद, 40 साल बाद टूटा नाता…

रायपुर: रायपुर की पहली विमान कंपनी सेवा एयर इंडिया (Air India) ने यहां से सामान समेट लिया है। आज से एयर इंडिया का रायपुर से उड़ाने बंद हो गई है। कल 12 फरवरी को आखिरी बार दिल्ली के बाद रायपुर से मुंबई के लिए उड़ान भरी। जिसके बाद आज से उड़ानों को बंद कर दिया गया है। राजधानी रायपुर में एयर इंडिया की फ्लाइट बंद होने से विदेश जाने वाले यात्रियों की मुश्किल बढ़ गई।

आपको बता दें कि रायपुर एयरपोर्ट बनने के बाद यहां पहला विमान एयर इंडिया का ही था। दशकों तक एयर इंडिया की केवल दो ही फ्लाइट रायपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरती थी। इसमें एक दिल्ली और दूसरी मुंबई की थी। बाद में कई शहर और जोड़े गए।

वाराणसी-हैदराबाद-रायपुर की नई उड़ान शुरू

छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए राहत की खबर है कि इंडिगो एयरलाइंस ( Indigo airlines) की ओर से वाराणसी-हैदराबाद-रायपुर की नई उड़ान शुरू कर दी गई है। एयरलाइंस से मिली जानकारी के अनुसार नई फ्लाइट वाराणसी-हैदराबाद वाराणसी से सुबह 11..55 को उड़ान भरकर दोपहर 2.05 को हैदराबाद पहुंच रही है। हैदराबाद से दोपहर 2.45 को उड़ान भरकर 3.55 को रायपुर आ रही है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img