रायपुर: आनंद मेला एवम विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थियों में अच्छा खासा उत्साह था। बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं ने अपने स्टॉल लगाए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल के संचालक श्री मुकेश गुप्ता जी एवम संचालिका श्रीमती ज्योति गुप्ता मैडम, शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल बोरियाकला के डायरेक्टर श्री नितिन गुप्ता एवम् श्रीमती सौम्या गुप्ता, शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल, चंगोराभाठा, के डायरेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता, प्रिंसिपल श्री अनिरूद्ध तिवारी सर ने रिबन काटकर, एवम सरस्वती माता की फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
आनंद मेले के आयोजन हेतु स्कूली विद्यार्थियों द्वारा गुपचुप, भेल, स्प्राउट्स, मंचूरियन, गाजर का हलवा, वेज पुलाव, अप्पे,चॉकलेट मिल्क शेक, समोसे, पॉपकॉर्न, चॉकलेट, फ्रूट चाट, खस्ता चाट, समोसा चाट, चटपटी ग्रीन चाट, चाय कॉफी, दही गुपचुप, इत्यादि के स्टॉल लगाए गए थे।
चटपटे रसीले व्यंजन की खुशबू से सारा कैंपस महक रहा था वहीं इनकी खुशबू से सभी के मुंह में पानी आ रहा था। विद्यार्थीयों के एवम छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए गेम्स जोन में जंपिंग झूला, रनिंग झूले की व्यवस्था की गई थी।
सेल्फी जोन में विभिन्न प्रकार से इमोजीस की व्यवस्था की गई थी जिसका उपयोग कर विद्यार्थी अभिभावक एवम गणमान्य नागरिक अलग अलग पोज में फोटो खिंचवाते नजर आए। आनंद मेले में अधिक से अधिक संख्या में खरीददारी कर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 9.30 से दोपहर 1.00 बजे तक था, पूरे समय तक विद्यार्थियों एवम अभिभावकों की अच्छी खासी भीड़ मेले में उपस्थित थी। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ पूरे कार्यक्रम तक उपस्थित रहे एवम विद्यार्थियों का हौसला अफजाई करते रहे।