रायपुर: रोजगार दो न्याय दो के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी डॉक्टर पलक वर्मा जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा जी, रायपुर जिला प्रभारी आदिल आलम खैरानी जी, रायपुर शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष विनोद कश्यप के निर्देशानुसार पर यह कार्यक्रम हुवा.
रोजगार दो न्याय दो कार्यक्रम के तहत आज रायपुर उत्तर विधानसभा अध्यक्ष नवाज खान के नेतृत्व में मशाल रैली मरीन ड्राइव से जय जवान पेट्रोल पंप तक निकाली गई. देश में महामारी का रूप धर रही बेरोजगारी से आक्रोशित नौजवानों ने मोदी सरकार के खिलाफ खूब नारे लगाए।
मशाल यात्रा में मुख्य रूप से
रायपुर लोकसभा सह समन्वयक आशुतोष मिश्रा जी, विधानसभा समन्वयक एवं रायपुर लोकसभा सह समन्वयक शशिकांत बरौर जी, प्रदेश सचिव आसिफ खान, प्रदेश सचिव अर्जुन सिंह, विधानसभा ग्रामीण युवा कांग्रेस अध्यक्ष तीरथ साहू, जिला सचिव सत्तार चौहान, अब्दुल हमीद, मनप्रीत सिंह ,शोएब खान, इमरान खान, टिकेश साहू, पुणिराम निर्मलकर, राकेश जांगड़े, शादाब खान, आसिफ खान, हैदर अली, फिदा हुसैन, योगेश, विकास आदि युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।