spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Raipur: विधानसभा में PM आवास के मुद्दे पर BJP ने किया हंगामा...

Raipur: विधानसभा में PM आवास के मुद्दे पर BJP ने किया हंगामा…

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में PM आवास के मुद्दे पर सोमवार को फिर जोरदार हंगामा हुआ. पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे न स्वीकार किया कि कोरोना काल में राज्यांश नहीं दे पाए थे. जो भी पात्र हितग्राही होंगे, उन्हें आवास दिलाएंगे. विपक्ष की ओर से पुन्नूलाल मोहले, शिवरतन शर्मा, धरमलाल कौशिक ने शेष आवास के मुद्दे पर सवाल किए. इसे लेकर मंत्री चौबे के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए वॉकआउट कर दिया. विपक्ष ने आरोप लगाया कि मंत्री घुमा-घुमाकर जवाब दे रहे हैं.

PM आवास को लेकर BJP का रवैया अक्रामक
केंद्र सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना में से एक PM आवास योजना के क्रियान्वयन में राज्य सरकार द्वारा की जा रही लेटलतीफी को लेकर BJP का रवैया आक्रामक है। इसे लेकर भाजपा ने विधानसभा का घेराव कर चुका है।

भाजपाई रणनीतिकारों की कोशिश है कि पीएम आवास के मुद्दे को प्रदेश में जोर-शोर से उठाया जाए। केंद्र सरकार की योजना के क्रियान्वयन में राज्य सरकार ने जिस तरह बेस्र्खी दिखाई है और गरीबों के आवास का निर्माण स्र्क गया है इसे मुद्दा बनाते हुए राज्य सरकार की छवि गरीब विरोधी बनाने की कोशिश भी की जा रही है।

बूथ से लेकर जिला मुख्यालय में हल्ला बोल
पीएम आवास के मुद्दे पर पोलिंग बूथ से लेकर जिला मुख्यालय तक भाजपा के बैनर तले हल्ला बोला गया है। पोलिंग बूथों में हितग्राहियों से संपर्क करना और उनका नाम रजिस्टर में नोट करने का काम पदाधिकारियों ने किया है। मंडल व जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन के दौरान इनकी उपस्थिति भी तय की गई थी।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img