Raipur: बीजेपी ने आरंग विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों को दी विकास कार्यों की सौगात…

0
201

आरंग: बीजेपी के युवा और ऊर्जावान नेता खुशवंत इन दिनों लगातार आरंग विधानसभा क्षेत्र में चुनावी दौरा कर रहे है। भेट मुलाकात की इसी कड़ी में आज वे आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोसरांगी, चकवे, चोरभट्ठी, संकरी और भटिया पहुंचे। यहां उन्होंने कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

सांसद सुनील सोनी के साथ मिलकर खुशवंत गुरु ने आज ग्राम कोसरंगी में सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन, चकवे में भवन निर्माण का भूमि पूजन, चोरभट्ठी में यादव समाज और संकरी में धीवर समाज के भवन एवं ग्राम भटिया में रंगमंच का लोकार्पण किया।

इस दौरान खुशवंत गुरु ने कहा पिछले 5 सालों से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही लेकिन आज तक किसी भी समाज के विकास के लिए भूपेश बघेल की सरकार ने कोई काम नहीं किया।

इस मौके पर गुरु खुशवंत साहेब के अलावा सांसद सुनील सोनी, संजय ढीढी, वेदराम मनहरे, श्याम नारंग, किरण बघेल, राजेंद्र चंद्राकर, संदीप जैन, राजेंद्र वर्मा संजय चंद्राकर, पीलाराम निषाद, किरण ढीढी, बेदराम खूंटे, राजेंद्र वर्मा, अमरनाथ वर्मा, अनिल सोनवानी, देवराज जांगड़े, गोविंद साहू, चूड़ामणि गायकवाड, विनोद साहू, सुशील जलक्षत्री, शकुन बंजारे, ईश्वर साहू, मीडिया प्रभारी कान्हा कृष्णा कश्यप, रितेश साहू, विक्की साहू, खूबचंद साहू, झंडी, निषाद, लखन साहू, भोला चन्द्राकर, चंदन मांडे समेत समस्त भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here