Raipur: करप्ट लोगों की पार्टी है बीजेपी’, नेता प्रतिपक्ष पर बरसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

0
227

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अंबिकापुर दौरे पर हैं. अंबिकापुर में एयरपोर्ट पर ट्रायल लैंडिंग होगी. वहीं नारायण चंदेल के कांग्रेस के बहुत सारे नेता बीजेपी के संपर्क में वाले बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया. नारायण चंदेल अपने नेताओं के संपर्क में पहले रह लें. बस्तर संभाग में बैठक होती है गायब रहते हैं, जितने पुराने नेता हैं धरम लाल कौशिक और रमन सिंह को नेपथ्य धकेल दिया गया.

जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे चंदेल- CM बघेल

वहीं भर्ती पर सवाल उठाए जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नारायण चंदेल जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारी अर्थव्यवस्था बहुत अच्छी है. अगर अर्थव्यवस्था अच्छी नहीं हो पाती तो हम योजनाएं लागू नहीं कर पाते.

केंद्र सरकार ने अधिकारियों के पैसे काट दिए- बघेल

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना काल में हमने किसी अधिकारियों का पैसा नहीं काटा. केंद्र सरकार ने अधिकारियों के पैसे काट दिए थे. सवाल तो यह है कि केंद्र सरकार की अर्थव्यवस्था अच्छी है या फिर हमारी.

बजरंगबली और बजरंग दल दोनों अलग- CM

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की तुष्टीकरण के आरोप पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बजरंगबली और बजरंग दल दोनों अलग हैं. किसी को बजरंगबली हनुमान की जय बोलने से आपत्ति नहीं. प्रधानमंत्री 40% कमीशन की बात क्यों नहीं करते. अडानी के बारे में प्रधानमंत्री क्यों जवाब नहीं देते. करप्ट लोगों की पार्टी बन गई है भारतीय जनता पार्टी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here