RAIPUR: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना

Must Read

RAIPUR: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हुए. दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक हैं, जिसमें सीआरपीएफ के भुगतान के अलावा अन्य विषयों पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री के साथ अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, डीजीपी अशोक जुनेजा और आईजी आनंद छाबड़ा रवाना हुए हैं.

RAIPUR:

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली रवाना होने से पहले एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा में की. बिजली दर और महंगाई पर उन्होंने कहा कि बिजली के दाम नियामक आयोग तय करेगा. डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़े हैं, उसी समय से महंगाई बढ़ेगी, यह समझ जाना चाहिए था. डीजल बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन का भाड़ा बढ़ा है. इसका असर सभी चीजों के दाम पर पड़ेगा. वहीं कोयले की शॉर्टेज की बात स्वीकार करते हुए कहा कि भारत सरकार उपलब्ध नहीं करा पा रहा है, यह भी दाम बढ़ने की एक वजह है.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles