Raipur: सीएम बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ में चुनाव तक रहेगी ईडी की टीम…

0
253

रायपुर: छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव तक ईडी की टीम रहेगी, ये मैंने पहले भी कहा था और यही होता हुआ दिख भी रहा है. भाजपा छत्तीसगढ़ में मुकाबला नहीं कर पा रही है इसलिए ईडी टीम को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है. जहां-जहां चुनाव होते हैं, वहां-वहां ईडी के छापे पड़ते हैं. यहां सरकार को बदनाम करने की कोशिश हो रही है.

सीएम बघेल ने कहा, अधिकारियों, कर्मचारियों को डराने का काम किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी में भ्रष्टाचार के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, भाजपा के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच क्यों नहीं होती. केंद्र की टीम रमन सरकार की भ्रष्टाचार की जांच करे. भाजपा के नेता उसकी शिकायत करे. चिटफंड में कितना बड़ा घोटाला हुआ. चिटफंड घोटाले की जांच ईडी क्यों नहीं करती.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here