RAIPUR: जिले की घोषणा को खैरागढ़ की जीत का कारण बताने पर सीएम बघेल का पलटवार

Must Read

RAIPUR: खैरागढ़ चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के लिए जिला बनाए जाने की घोषणा को अहम वजह बताए जाने के भाजपा के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जिला बनाना भी जीत का एक कारण हो सकता है, लेकिन सब कुछ वही नहीं है. यदि जिला बनाने से ही चुनाव जीतते फिर रमन सिंह तो 9 जिला बनाएं केवल मुंगेली भर जीते थे.CG News : राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे 18 और 19 अप्रैल को कोरबा प्रवास पर

RAIPUR:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल


तीन जिलों के दौरे के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि 3 घंटे में ही हमने जिला बनाने की घोषणा कर दी. रिकॉर्ड मत से हम जीते हैं. छत्तीसगढ़ की जनकल्याणकारी योजनाओं पर मुहर लगी है. मैं पुनः खैरागढ़ की जनता को धन्यवाद देता हूं. वहीं कांग्रेस की जीत को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा अलार्मिंग करार दिए जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि खैरागढ़ को रमन सिंह ने मातृभूमि कहा था, लेकिन वहां वो बुरी तरह से पराजित हो गए. पूरी ताकत झोंके थे. रमन सिंह का राजनीतिक भविष्य अंधकार में दिखाई देता है.

RAIPUR: लंबित राशि की मांग


इसके साथ ही केंद्र से छत्तीसगढ़ की लंबित राशि की मांग नहीं करने पर भाजपा सांसदों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है, पर इनकी बोलती बंद है. हज़ारों करोड़ रुपये लंबित हैं, मगर भाजपा सांसद मुंह नहीं खोलते. अगर यह पैसा छत्तीसगढ़ को मिलता तो राज्य हित में होता.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles