रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तातापानी महोत्सव का उद्घाटन किया। तातापानी पतंग उत्सव में मुख्यमंत्री शामिल हुए. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री ने बच्चों के संग खुद पतंग उड़ाए।
बता दें कि मकर संक्रांति का पर्व इस बार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पर्व में पतंग उड़ाने की परंपरा रही है, लेकिन पिछले दो साल में कोरोना के कारण लोग खुलकर पतंगबाजी भी नहीं कर पाए, इस बार कोरोना का असर नहीं है। इसलिए लोगों में मकर संक्रांति पर्व मनाने के लिए पतंग उड़ाने को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।