spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Raipur: सीएम भूपेश बघेल ने जवानों के शहीद होने पर संवेदना व्यक्त...

Raipur: सीएम भूपेश बघेल ने जवानों के शहीद होने पर संवेदना व्यक्त की…

सीएम भूपेश बघेल ने जवानों के शहीद होने पर संवेदना व्यक्त की है। नक्सलियों के खिलाफ जंग अंतिम दौर पर है। इसी वजह से वे ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा।

बताया जा रहा है कि एक नया कैंप खुला है और सड़क का काम अंतिम दौर पर है। इसी दौरान DRG के जवान इस इलाके से जा रहे थे। एक गाडी में सवार होकर 10 जवान जा रहे थे और इसके अलावा 1 ड्राईवर था। घायल जवानों को दंतेवाड़ा स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें आगे रवाना किया जाएगा।

2 साल बाद सबसे बड़ा नक्सली हमला

छत्तीसगढ़ में 2 साल बाद सबसे बड़ा नक्सली हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि जवान दंतेवाड़ा से वापिस लौट रहे थे और वापसी के समय पिकअप में सवार हो गए। यह इलाका काफी संवेदनशील है और यहां पर काफी IED बरामद हो चुके हैं। बीते 15 दिनों में 3 से 4 बार IED बरामद किया जा चुका है। नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए IED लगाया था जिसके बाद वापिस आते समय ये बड़ी घटना हुई है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img