RAIPUR: सीएम भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में की कई घोषणाएं

Must Read

RAIPUR: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के बिलाईगढ़ विकासखण्ड के ग्राम सलौनीकला में आयोजित चंद्रनाहू समाज के 76वें वार्षिक महाअधिवेशन शामिल हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चंद्रनाहू (चंद्रा) समाज को सामाजिक भवन के लिए रायपुर में कलेक्टर गाइडलाईंस के 10 प्रतिशत दर पर जमीन उपलब्ध कराने की घोषणा की। CG News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया खैरागढ़ क्षेत्र के लोगों को नए जिले का तोहफा

RAIPUR: सामाजिक भवन


ग्राम सैलानीकला में चंद्रनाहू (चंद्रा) समाज के सामाजिक भवन हेतु 30 लाख रूपए की स्वीकृति की घोषणा। जोंक डायवर्सन अर्जुनी की ऊँचाई बढ़ाने हेतु विभागीय परीक्षण करने के निर्देश। सलौनीकला में चंद्रनाहू (चंद्रा) विकास महासमिति के 76 वाँ वार्षिक अधिवेशन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अईरसा से वजन कर किया गया स्वागत। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव चंद्रदेव राय और विधायक अमितेश शुक्ल भी उपस्थित थे।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

12402/120

spot_img
spot_img

More Articles