Raipur: 10 लाख रुपए की डिमांड कर पार्षद को दी धमकी, आरोपी युवती गिरफ्तार…

0
220

रायपुर: रायपुर नगर निगम के पार्षद और उनके बेटे के साथ ब्लैकमेलिंग के आरोप में केयरटेकर युवती और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवती पार्षद से 10 लाख रुपए की डिमांड कर रही थी। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, रायपुर के महंत लक्ष्मीनारायण वार्ड नंबर- 43 के पार्षद जितेंद्र अग्रवाल ने अपनी सास की सेवा के लिए आदर्श सेवा संस्था से केयरटेकर बुलवाया था। इस संस्था ने हेमिन साहू उर्फ खेमिन साहू को केयरटेकर के तौर पर इनके घर पर भेजा। शुरुआत में तो युवती ने ठीक से काम किया, इसके बाद घर की वीडियो रिकॉर्डिंग और जानकारी इकट्ठी करना शुरू कर दी। वो मौका देखकर अपने साथी भीखम जैन को फोन करती और यहां की बातें बताती।

युवती ने पार्षद के बेटे सुशांत अग्रवाल से मैसेज और कॉल के माध्यम से अश्लील बात करने की कोशिश की। बेटे ने पिता को यह बात बताई। पिता जितेंद्र अग्रवाल को युवती की गतिविधियां संदिग्ध लगीं, तो उन्होंने इसकी सूचना 13 मई को आदर्श संस्था को दी और आरोपी हेमिन साहू को घर आने से मना कर दिया।

काम से निकालने के बाद युवती ने अगले दिन 14 मई को पार्षद को फोन पर धमकी दी कि अगर वह 10 लाख रुपये नहीं देंगे, तो वह उनके बेटे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा देगी। इसके बाद आरोपी युवती ने डीडी नगर थाने में जाकर पार्ष के बेटे सुशांत अग्रवाल के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीडी नगर थाना पुलिस ने आरोपी युवती हेमिन साहू और उसके दोस्त भीखम जैन को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी बालोद जिले के पलारी के रहने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here