spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Raipur: दयानन्द दुर्गोत्सव समिति ने माता का जगराता का आयोजन कटोरा तालाब...

Raipur: दयानन्द दुर्गोत्सव समिति ने माता का जगराता का आयोजन कटोरा तालाब गली नंबर 2 में किया

रायपुर: इस माता के जगराता में सबसे पहले दयानन्द दुर्गोत्सव समिति के अध्यक्ष दिनेश मोटवानी और उनकी टीम ने दुर्गा मैया की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं ज्योत जलाकर जगराता शुरू किया। इसी के साथ रायपुर की भजन मंडली द्वारा लोकप्रिय गीत चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है….गायक मनीष उदासी ने इस गीत के साथ अपनी शानदार प्रस्तुति देकर जगराता की शुरुआत की।

इसी कड़ी में अगला गीत छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय जसगीत झुपत झुपत आबे दाई मोर अंगना वो…..जैसे छत्तीसगढ़ी और हिन्दी गीतों के साथ साथ माता के सिन्धी जसगीतों को भी भजन मंडली के गायक मनीष उदासी और संतोष मखीजा ने अपनी आवाज दी जिस पर सिन्धी गीतों में दयानन्द दुर्गोत्सव समिति की महिला विंग की टीम लीडर हैप्पी मोटवानी और उनकी टीम व छोटे छोटे बच्चों ने भी नाच गाकर धूम मचा दी।

दुर्गा मैया के हिंदी व छत्तीसगढ़ी जसगीतो के साथ हिंदी फिल्म के प्रसिद्ध गीत भोले ओ भोले… गीत को भजन मंडली के गायक संतोष माखीजा ने अपनी जबरदस्त प्रस्तुति देकर जगराता मे आये सभी भक्तजनों का मन मोह लिया और जगराता मे आये सभी भक्तों ने भी जसगीतों का आनंद लिया।

अंत में शेर और दुर्गा मैया की झांकी दिखायी गयी जिसमे आया रे बब्बर शेर रे…. गीत में माँ दुर्गा की सवारी बब्बर शेर के अवतार में 11 साल के हर्षित मोटवानी और माँ दुर्गा मैया के अवतार मे जमशेदपुर से 12 साल की कोमल शर्मा ने बहुत सुंदर प्रस्तुति दी।

माँ दुर्गा मैया और बब्बर शेर की झांकी को देखकर ऐसा लगा जैसे इस जगराता मे साक्षात माँ दुर्गा मैया स्वयं विराजमान हो। इस जगराता के आयोजन की जिम्मेदारी विशेष रूप से दिनेश मोटवानी, नवीन भाटिया और तरन खेमानी ने संभाली। दयानन्द दुर्गोत्सव समिति ने जगराता में आये सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img