होरी जैसवाल
रायपुर : शासकीय दू ब महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर अंचल का प्रसिद्ध एवं ख्याति प्राप्त महाविद्यालय है वर्तमान में यहाँ लगभग 5000 छात्राएं अध्ययन रत हैं लगभग 65 प्राध्यापक यहां कार्यरत हैं NAAC एवं NIRF द्वारा स्थापित मानदंडों को यदि देखा जावे तो छात्रा प्राध्यापक अनुपात उच्च था,
इसे ध्यान देते हुए प्राचार्य डॉ किरण गजपाल मैडम ने उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखा था, आपके अथक परिश्रम के पश्चात महाविद्यालय को 8 नए पद सहायक प्राध्यापक के मिले हैं जिसमे 2 अंग्रेजी, 2 हिंदी ,1भौतिक शास्त्र ,2 कॉमर्स एवं 1 गणित है, यही नही कॉमर्स के दो पदों में से एक प्राध्यापक का भी पद है।
निश्चित तौर पर महाविद्यालय उच्च शिक्षा एवं छत्तीसगढ़ शासन के इस शुरुवात से एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा, प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने बताया कि naac से B++ प्राप्त महाविद्यालय इस क्षेत्र का अत्यंत लोकप्रिय महाविद्यालय है, जहां प्रवेश अत्यंत कठिन है , और नवीन पदों की प्राप्ति ,महाविद्यालय की छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा।।