Raipur : लालपुर चौक को भक्त माता कर्मा चौक नाम करने की मांग,रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ ने महापौर को सौंपा ज्ञापन

0
288
Raipur : लालपुर चौक को भक्त माता कर्मा चौक नाम करने की मांग

होरी जैसवाल

Raipur : युवा प्रकोष्ठ के संभाग अध्यक्ष पवन साहू ने बताया कि हमारा समाज इस प्रदेश के अंतर्गत वृहद ही बड़ा समाज है इस कारण से आज हम लोगो के द्वारा महापौर एजाज ढेबर,विधायक महोदय, जोन कमिश्नर एवं वार्ड के पार्षद को रायपुर के प्रचलित मार्गो में से एक लालपुर चौक को साहू समाज के साहू समाज के आराध्य देवी भक्त माता कर्मा चौक करने की मांग को लेकर रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया..

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिवाकर साहू, प्रफुल्ल साहू, सुमित राज साहू, दिलीप साहू, नीलू साहू , रामेश्वर साहू, विक्की साहू, हिमांशु साहू, आकाश साहू, उमेश साहू, देवकुमार साहू, रविकांत साहू, दिलीप साहू,मयंक साहू, योगेश साहू, कैलाश साहू, यमन साहू एवं समाज के युवा साथी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here