रायपुर: कर्मचारी नेता दिनेश शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयो की नियमितिकरण की मांग की है श्री शर्मा ने कहा है कि, कांग्रेस पार्टी के द्वारा जन घोषणा पत्र 2018 विधानसभा चुनाव जिसमें दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयों की नियमितिकरण का वादा किया था लेकिन वह वादा आज पर्यंत तक पूरा नही हो पाया है।
वहीं दूसरी ओर समाचार पत्र पत्रिकाओं में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण का समाचार प्रकाशित किया जा रहा है 147000 अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण का दावा किया जा रहा है इस प्रकार से झूठ का प्रचार प्रसार हमें आहत कर रहा है । जहां नियमितिकरण नहीं हो पाया वहीं जनता तक यह बात पहुंचना कि हमने 147000 लोगों का नियमितीकरण कर दिया है लोकतंत्र का सत्य का गला घोटने जैसा कृत्य है ऐसा करना झूठ और फरेब की राजनीति है।
छत्तीसगढ़ शासन से आग्रह की दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण का वादा पूरा करें पूर्ववर्ती सरकार ने भी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण किया है समस्त नियमों को शिथिल करते हुए नियमितीकरण किया है। अतः अपने वादा के अनुरूप आप नियमितीकरण प्रदान करने की महान कृपा करें अन्यथा हम 5 जुलाई 2023 से सत्याग्रह पर बैठेंगे अनिश्चित भूख हड़ताल पर जाएंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ शासन की होगी।
ज्ञात हो कि दिनेश शर्मा के द्वारा 2018 में नियमितिकरण की मांगों को लेकर 1250 कि मी रायपुर से दिल्ली तक पदयात्रा किया गया था । श्री शर्मा प्रदेश में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के नियमितीकरण के लिए लगातार संघर्ष रत हैं । उनके द्वारा नियमितिकरण के लिए आंदोलन का अंतिम ब्रह्मास्त्र अनिश्चित कालीन उपवास किया जा रहा है क्या अब सरकार वायदा के अनुरूप करेगे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितिकरण !