रायपुर. अभास समाजिक संस्था और डेली फ़ीडिंग इंडिया बाई जोमेटों के सयुंक्त तत्वधान से रायपुर सिलतरा में मजदूर वर्ग के लोगों को सूखा राशन वितरित किया गया। जिसमें 5 किलों चावल, 2 किलो आटा, 2 किलो दाल, तेल, नमक, शक्कर हल्दी मिर्च पाउडर दिया गया। फिडिंग इंडिया रायपुर के तहत हमनें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह से ज़रूरत मंद लोगों को रासन वितरण का कार्य कर रहे है। जिसमें कोटा, सिलतरा ,सड्डू,दलदल सेओनि,पंडरी बस्ती,दागनिया,पटारदी जैसे और भी जगहों पर हमनें बीपीएल कार्ड धारको को सूखा रासन वितरित किया ।