spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Raipur: बिल्डर और जोन कमिश्नर के सांठगांठ की वजह से घरों में...

Raipur: बिल्डर और जोन कमिश्नर के सांठगांठ की वजह से घरों में भरा पानी, कई सामान खराब…

रायपुर: करीबन रात 2:30 बजे से शुरू हुए बारिश में कई घरों में पानी घुसने की वजह से रहवासियों परेशान है। राजधानी के तेलीबांधा, आनंद विहार औऱ आनंद नगर में बिल्डर ने प्लाटिंग करने के लिए बरसों पुराना नाला बंद किया, जिससे रहवासियों के घर में भरा पानी गया है। बिल्डर ने जल बिहार, तेलीबांधा ,रविग्राम से पानी जाने वाले नाले को प्लाटिंग के लिए बंद किया। आनंदनगर और मौलीपारा क्षेत्र के कई घरों में पानी भरने से घर के अंदर तलाब जैसा नजारा देखने को मिला है।

यहाँ घर के फर्नीचर और कई सामान पानी भरने की वजह से खराब हो गए है। लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के पार्षद कामरान अंसारी जेसीबी लेकर पहुंचे, सुबह से घरों में भरे पानी को निकलवाने का प्रयास कर रहे हैं। कई बार महापौर और निगम कमिश्नर से शिकायत करने के बाद भी नहीं हो रही है। रहवासियों का कहना है कि बिल्डर और जोन कमिश्नर के बीच सांठगांठ है। इसलिए बिल्डर के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img