RAIPUR: चुनावी रण और जमकर सियासतः CM भूपेश ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना

Must Read

RAIPUR: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को खैरागढ़ दौरे पर हैं. दौरे पर जाने से पहले सीएम भूपेश ने हेलीपैड में पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान सीएम भूपेश ने खैरागढ़ उपचुनाव के प्रचार को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. साथ ही कंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान को लेकर भी तंज कसा है.CG News : पेयजल आपूर्ति लगातार जारी रहे : मुख्य सचिव

RAIPUR:केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल


सीएम भूपेश ने आगे कहा कि, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने छत्तीसगढ़ को दिवालिया किए जाने की बात कही. यहां किसानों का ऋण माफ किया गया, 2500 रुपए प्रति क्विंटल से धान की खरीदी की जा रही. किसानों और मजदूरों के हित के लिए यदि हमे लोन भी लेना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे. लेकिन भाजपा किसान विरोधी है, किसानों को उपज का सही दाम नहीं मिल रहा. तीन काले कानून भी लाए गए थे, रमन सिंह चुनावी साल में किसानों को बोनस देते थे उसके बाद वह मुकर जाते थे.

RAIPUR: कोरोना जैसी विपरीत


आगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कोरोना जैसी विपरीत परिस्थितियों में भी किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ दिया, ये पीएम आवास की बात करते हैं. रमन सिंह को इतना ही चिंता थी तो वे अपने कार्यकाल में मकान क्यों नहीं बनवा पाए? 15 साल में उन्होंने क्या किया, ये जिला और तहसील बनाए जाने का भी विरोध करते हैं.

RAIPUR:कंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल


सीएम भूपेश ने कंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान को लेकर भी तंज कसा है. सीएम भूपेश ने कहा कि, उत्तर प्रदेश 26 प्रतिशत लोन लिया गया और छत्तीसगढ़ में 22 प्रतिशत तो दिवालिया छत्तीसगढ़ में नहीं उनके राज्य (उत्तर प्रदेश) में हो रहा है.

RAIPUR: मुख्यमंत्री ने कहा


प्रहलाद पटेल के बयान से पलटने पर मुख्यमंत्री ने कहा पत्रकार के पूछने पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को दिवालिया कर रहे हैं. राज्य सरकार किसानों को बोनस दे रही है. भाजपा के नेता उसका विरोध कर रहे हैं या समर्थन. कर्मचारियों के लिए पेंशन स्कीम का वे समर्थन करते हैं या विरोध ये भाजपा के नेता बताएं.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles