Raipur: गोवर्धन पूजा संपन्न हुआ रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आंबाडरे पूजा में शामिल हुए…

0
261

रायपुर: झेरिया यादव समाज टिकरापारा रायपुर में विगत 200 वर्षों से गोवर्धन पूजा पारंपरिक रूप से बाजे गाजे के साथ संपन्न होते आ रहा है ।उसी कड़ी में आज मंगलवार को शाम 6:00 बजे गोवर्धन पूजा परिसर गोवर्धन धारी मंदिर नंदी चौक टिकरापारा रायपुर में गोवर्धन पूजा संपन्न उक्त हूवा। उक्त अवसर पर रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू अंबाडारे विशेष रूप से उपस्थित हुए। संरक्षक माधव लाल यादव ने बताया कि सभी माता बहनों ने गोवर्धन श्री कृष्ण की पहले पांच बार परिक्रमा की तत्पश्चात पुरुषों ने बाजे गाजे के साथ दोहा पारते हुए परिक्रमा करते हुए जय यादव जय माधव के उद्घोष नारे लगाए।

साथ ही गौ माता को पहले खिचड़ी का भोग लगाकर सभी ने ओम जय जगदीश आरती गया फिर गौ माता को सोहाई पहनाकर उनके पैर (खुर )से गोवर्धन खुदं वाया गया। सभी छोटों ने अपने बड़ों से गोबर का तिलक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात बैरक देवता को स सम्मान विदाई दी गई ।सभी बाजे गाजे के साथ ढीमर मोहल्ला में स्थित शीतला माता मंदिर में माथा टेकने गए माता को गोबर का तिलक लगाया गया। वार्ड के समस्त देवी देवता मंदिरों में यादवों ने परिक्रमा की और सबको बड़े छोटों को गोबर का तिलक लगाकर आशीर्वाद लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here