spot_img
Homeबड़ी खबरRaipur : शासकीय दू. ब. महिला महाविद्यालय में "संस्कृत सप्ताह" का आयोजन

Raipur : शासकीय दू. ब. महिला महाविद्यालय में “संस्कृत सप्ताह” का आयोजन

होरी जैसवाल

Raipur : शासकीय दू. ब. महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डा. किरण गजपाल के निर्देशानुसार दिनांक 27.8. 23 से 2.9.23 तक “संस्कृत सप्ताह” का आयोजन हुआ। 28 को संस्कृत विभाग द्वारा छात्राओं की सुभाषित श्लोक-पाठ की प्रतियोगिता आयोजित की गई। 29.8 को ग्रंथालय द्वारा संस्कृत ग्रंथों की प्रदर्शनी की गई।

31.8 को भौतिक विज्ञान विभाग के आयोजन में ‘वैदिक आलोक में वैज्ञानिक शोध की संभावनाएं” विषय पर डा. सत्येन्दु शर्मा ने व्याख्यान दिया। 1.9 को हिंदी विभाग के आयोजन में “रामचरितमानस में देववाणी” विषय पर डा. सत्येन्दु शर्मा का व्याख्यान हुआ तथा 2.9 को शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में “योग का प्रयोजन” प्रयोजन विषय पर डा.सत्येन्दु शर्मा ने व्याख्यान दिया। इन सभी कार्यक्रमों में शिक्षकों एवं छात्रों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img