Raipur : राजधानी में 48 वें निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ

0
191
Raipur : राजधानी में 48 वें निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ

रायपुर, (Raipur) 04 अक्टूबर 2023 : छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा रायपुर के शंकर नगर स्थित बालाजी उद्यान में 48 वें निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा तथा छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा रहे। योगाभ्यास केन्द्र का संचालन योग प्रशिक्षक प्रदीप साहू द्वारा प्रतिदिन सुबह 06 से 07.30 बजे तक किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें :-CG Assembly Elections 2023: प्रदेश में इसी सप्ताह आचार संहिता की घोषणा…

गौरतलब है कि बीते 30 सितंबर को अग्रसेन चौक रायपुर में 47 वें निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ ज्ञानेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस प्रकार योग आयोग द्वारा राजधानी रायपुर में लगातार निःशुल्क योगाभ्यास केन्द्र खोले जा रहे हैं, जिनका लाभ आमजनता को मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें :-Raipur: आबकारी विभाग के अधिकारियों का तबादला, आदेश जारी…

ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा प्रदेश में आमजनों के स्वास्थ को सुदृढ़ बनाने के लिए निरन्तर निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का प्रारंभ किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ पूरे विश्व पहचाना जा सके इसके लिए हम सदैव तत्पर हैं।

कुलदीप जुनेजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ योग आयोग राज्य के आमजनों को शारीरिक और मानसिक रूप स्वस्थ रखने का महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में वार्ड के पार्षद अमितेश भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में योग साधकगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here