रायपुर : रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 10 जोनों के तहत समस्त 70 वार्डों में मच्छरों के कारगर नियंत्रण हेतु एंटी लार्वा एवं फागिंग अभियान सघनता से चलाया गया. कल दिनांक 16 मई गुरुवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर शहर क्षेत्र में जनजागरण अभियान नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जायेगा.
निचली बस्तियों एवं झुग्गी बस्तियों में मच्छरों के नियंत्रण हेतु व्यापक फागिंग अभियान चलाया जायेगा. आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने मच्छरों के कारगर नियंत्रण हेतु सभी 70 वार्डों में गुणवत्तापूर्वक फागिंग एवं एंटी लार्वा अभियान चलाने के निर्देश दिये हैँ.
इसे भी पढ़ें :-Lok Sabha Elections 2024 : सपा को बड़ा झटका, रामहरि चौहान ने दिया इस्तीफा
प्रतिदिन संध्या 5.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक फागिंग अभियान की मानिटरिंग अधिकारियों द्वारा की जाएगी. मच्छरों के नियंत्रण हेतु एंटी लार्वा एवं फागिंग अभियान का नगर निगम आयुक्त समय – समय पर औचक निरीक्षण करेंगे.
अभियान का निरीक्षण समय -समय पर रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार एवं नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार अपर आयुक्त गण, उपायुक्त गण, स्वास्थ्य अधिकारी, जोन कमिश्नरगण, कार्यपालन अभियंतागण, जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण समय – समय पर करेंगे, ताकि गुणवत्तापूर्ण अभियान के माध्यम से नगरवासियों को मच्छरों पर कारगर नियंत्रण कर राहत दिलवाई जा सके.