रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश की नवगठित सरकार ने 3 जनवरी की अर्ध रात्रि कई प्रशासनिक अधिकारियों की पदस्थापना का आदेश जारी किया। इसमें छत्तीसगढ़ जनसंपर्क के आयुक्त पद पर आईपीएस मयंक श्रीवास्तव को पदस्थ किया गया है। अभी तक छत्तीसगढ़ जनसंपर्क के आयुक्त रहे आईपीएस दीपांशु काबरा के स्थान पर वह नई जिम्मेदारी संभालेंगे। प्रदेश में यह दूसरी बार होगा जब जनसंपर्क की कमान किसी आईपीएस अधिकारी के हाथ में होगी।
2006 बैच के बेहद मेधावी और सौम्य मयंक श्रीवास्तव पर सरकार की छवि बनाने की अहम जिम्मेदारी होगी। सालों से लूप लाइन में रहे आईपीएस मयंक श्रीवास्तव ने अब शानदार वापसी की है। मयंक श्रीवास्तव वर्तमान में एसडीआरएफ के अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं के निदेशक रहे। मयंक श्रीवास्तव बतौर आईपीएस कई महत्वपूर्ण जिलों का कार्यभार संभाल चुके हैं। वे बस्तर, दुर्ग और बिलासपुर के साथ ही कोरबा जैसे बड़े जिलों में पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं।
जिला कोरबा पुलिस अधीक्षक रहे मयंक श्रीवास्तव को 2018 में रायपुर बुलाया गया था, जिसके बाद उन्हें अच्छा पद नहीं मिल सका। श्री श्रीवास्तव की गिनती हमेशा अच्छे नतीजे देने वाले अधिकारियों में होती रही है। परन्तु मयंक श्रीवास्तव पिछले पांच साल से मुख्य धारा की पोस्टिंग से दूर रहे।
एसडीआरएफ प्रमुख के रूप में मयंक श्रीवास्तव ने कई महत्वपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया हैं। कुएं में गिरे जांजगीर के राहुल साहू का 110 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन मयंक श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने चलाया था। वर्तमान समय में सरकार के पास बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।