Raipur: डांस प्रतियोगिता के बच्चों को नगद पुरस्कार और सर्टिफिकेट दिए गए मेल फीमेल सिंगर ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी

Must Read

रायपुर: सरजू बांधा मुक्ति धाम के पुरखा गार्डन में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। विभिन्न स्कूलों से प्रतिभागियों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रस्तुतियों के आधार पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया । राष्ट्रीय पर्व के शुभ अवसर पर विभिन्न गायकों-गायिकाओं ने श्रोताओं को देशभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया ।
सरजू बांधा नया तालाब श्मशान घाट विकास समिति के तत्वाधान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह अंतर्गत स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिसके तहत गरबा नृत्य ,बारहमासी नृत्य, राउत नाचा ,गौरी गौरा पूजा, एकल नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी।

उक्त अवसर पर मेल फीमेल सिंगररो ने देशभक्ति गीतों की गंगा बहाई, उसने प्रमुख रूप से नवीन ठाकुर, माधव लाल यादव , ड.श्रद्धा ,सुषमा ,शाहिदा खान ,समीर अख्तर ,राजेश यादव ,संतोष साहू, सागर पारिकर ,जमशेद भाई आदि गायकों ने अपनी प्रस्तुतियां दी ।

नृत्य प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार बारहमासी नृत्य सरस्वती शिशु मंदिर टिकरापारा को ₹1000 नगद और सर्टिफिकेट दिया गया द्वितीय पुरस्कार गरबा नृत्य सरस्वती शिशु मंदिर मठपुरैना को ₹700 नगद और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए तृतीय पुरस्कार शुभ स्वागतम समूह को ₹500 नगद और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

एकल नृत्य
में प्रथम पुरस्कार पल्लवी झावर को ₹1000 नगद एवं सर्टिफिकेट तथा द्वितीय पुरस्कार अपर्णा यादव को ₹500 नगद और सर्टिफिकेट और तृतीय राधिका यादव को ₹300 नगद और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। उक्त अवसर पर संस्था वयं फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती आभा बघेल , सुयश राठौर, रौनक दास ने असहाय और जरूरतमंद लोगों को साड़ी ,पैंट ,शर्ट, गर्म कपड़े निशुल्क वितरित किए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद समीर अख्तर सर्वप्रथम प्रातः 9:00 बजे मुक्तिधाम परिसर में पहली बार ध्वजारोहण किया शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता मनोज खरे ने उक्त अवसर पर नाग नागिन की भव्य मंदिर बनाने की घोषणा की तथा वार्ड पार्षद समीर अख्तर गार्डन के अंदर में रंगमंच और विद्युत पोल लगाने की घोषणा की ।कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन और स्वागत भाषण समिति के अध्यक्ष माधव लाल यादव ने दिया।

पूरे सांस्कृतिक कार्य को सफल बनाने में गोवर्धन झंवर, दीपक यदु,लोकेश यादव , श्रीमती हेमलता यादव ,सुश्री तुलसी श्रीवास,नवीन ठाकुर, सुशील यदु, राजेश यादव, श्रीमती माया मितानिन,की भूमिका रही। उक्त अवसर पर रामदेव यादव ने अपने पिता और भाई की स्मृति में शव विश्राम पाटा बनाने की घोषणा की जो शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा ।शीघ्र ही मुक्तिधाम में मुख्य दरवाजा भी लगाया जाएगा उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles