Raipur: मंदिरहसौद गैंगरेप के मामले से बिफरा प्रदेश, युवाओं ने आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर थाने में सौंपा ज्ञापन…

Must Read

मंदिरहसौद: रक्षाबंधन का पर्व मनाकर लौट रही दो युवती के साथ हुए गैंग रेप के मामले से केवल राजधानी नहीं अपितु पूरे प्रदेश में आक्रोश का माहौल है लगातार विभिन्न संगठनों के द्वारा आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने एवं मुख्य आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की जा रही मुख्य आरोपी के ऊपर मंदिरहसौद और आरंग थाना में हत्या, बलात्कार और लूट व चोरी के भी अपराध दर्ज हैं।

भानसोज के युवाओं ने भानसोज से बाइक रैली करते हुए मंदिरहसौद पहुंचे और थाना के सामने प्रदर्शन करते हुए गैंगरेप के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की और थाना प्रभारी को ज्ञापन सोपा। इस कार्यक्रम में भानसोज के उप सरपंच संजीव चंद्राकर मार्गदर्शन में सैकड़ो युवा शामिल हुए जिसमें महेंद्र बंजारे अध्यक्ष राजीव युवा मितान केएलबी भानसोज प्रीति मिश्रा विधानसभा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आरंग ,विटिक गायकवाड,योगेश बंजारे,हितेश लहरी,कैलाश साहू, हेमन्त साहू, लेवेंट कथारे,धर्मेंद्र लहरी,लोकेश पटेल, इंद्र निर्मलकर, जयप्रकास साहू, प्रियांशु कुर्रे, रूपेंद्र,गोलू चंद्राकर ,प्रकाश प्रदीप बंजारे राकेश निर्मलकर फ़िरोज़ बंजारे दुर्गेश ,छोटू साहू ,जग्गा बंजारे शामिल थे।

रिपोर्टर – नमनश्री वर्मा आरंग

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles