रायपुर: महापौर एजाज ढेबर कांग्रेस के सभी पार्षदों के साथ नया रायपुर स्थित राज्य निर्वाचन आयोग जाएंगे तथा वहां अजय सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे. महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि कई देशों में ईवीएम प्रणाली से चुनाव खारिज किए जा रहे हैं और बैलेट पेपर प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है। हमारे यहां भी राजनीतिक दलों का और प्रत्याशियों का भरोसा ईवीएम प्रणाली से डगमगाया है क्योंकि इसके हैक होने की संभावना तकनीकी विशेषज्ञ जताते रहे हैं, इससे मतदान प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सकता है।