रायपुर: उरकुरा मार्ग पर गुरुवार से मेगा ब्लॉक लेकर अंडरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, जिसके कारण रेलवे ने गुरुवार को चार ट्रेनों को कैंसिल कर दिया। वहीं, करीब दर्जनों गाड़ियां घंटों लेट चल रही है। ट्रेनें रद्द होने के कारण रोजाना रायपुर-बिलासपुर तक सफर करने वाले यात्री परेशान होते रहे। वहीं, ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते भी रेल यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई है।
रेलवे में विकास कार्य के बहाने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली यात्री गाड़ियों को कैंसिल कर दिया गया है। दरअसल, रायपुर-उरकुरा में गुरुवार और शुक्रवार को अंडर ब्रिज बनाने के लिए रेलवे ने मेगा ब्लॉक लिया है, जिसकी वजह से दो दिन तक आठ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। वहीं, दर्जन भर से अधिक ट्रेनें घंटों देरी से चल रही है।
गुरुवार को बिलासपुर से चलने वाली 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर, दुर्ग से चलने वाली 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, रायपुर से चलने वाली 08725 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल, दुर्ग से चलने वाली 08726 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रही।
शुक्रवार को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से चल रही है। इसी तरह हावड़ा से चलने वाली 22894 हावड़ा-साईसीडी एक्सप्रेस 4 घंटे, शालीमार से चलने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 2 घंटे, विशाखापटनम से चलने वाली 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस 2 घंटे, छपरा से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 2 घंटे, निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 2 घंटे, मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस 6 घंटे, अहमदाबाद से चलने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 6 घंटे, हटिया से चलने वाली 08185 हटिया-दुर्ग स्पेशल एक घंटे देरी से चल रही है।