spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Raipur: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की खुले मंच से अफसरों को चेतावनी, बोली,...

Raipur: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की खुले मंच से अफसरों को चेतावनी, बोली, सीधी-साधी मत समझियेगा..

रायपुर : “अगर हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान करेंगे, तो हम आपके ऊपर क्या करेंगे, ये आप समझ जाईयेगा…आप समझते हैं कि आपकी मंत्री भोली भाली है, तो ये आपकी गलतफहमी है” मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की अफसरों को धमकी का एक VIDEO सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सार्वजनिक मंच पर अपने संबोधन के दौरान जिस तरह की बातें कही है, उसे लेकर चर्चाओं का बाजार भी काफी गरम है। हालांकि मंत्री ने ये बातें किन संदर्भों में कही, ये तो पता नहीं, लेकिन चर्चा है कि पूर्ववर्ती सरकार में जिस तरह से प्रशासनिक कार्रवाई की गयी, उससे वो काफी नाराज थी, वहीं नाराजगी उनकी अफसरों पर निकाली है।

दरअसल लक्ष्मी राजवाड़े कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करने ओड़गी के कालामजन पहुंची थी, जहां उन्होंने मंच से अधिकारियों दो टूक शब्दों में कहा कि “पिछले सरकार में क्या हुआ उससे मतलब नही है…., लेकिन अब कोई अधिकारी कार्यकर्ताओं को परेशान करेगा तो उसके साथ वो क्या करेंगी, समझ जाईयेगा”। लक्ष्मी राजवाड़े यहीं नहीं रूकी, उन्होंने यहां तक कह दिया कि, “आपलोगों को लगता है कि मैं सीधी साधी हूं, इससे निकाल लेंगे, तो आपलोग गलतफहमी में हैं। एक भी कार्यकर्ता को परेशान नहीं होना चाहिये…पिछले 5 सालों में जो आपलोगों ने कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किया है, उसे भूल जाईये, अब कुछ नहीं होना चाहिये… हमारे कार्यकर्ता अगर आपके जायें, तो उनका तुरंत काम होना चाहिये”। महिला बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के इस तेवर की सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img