Raipur: मंत्री मोहन मरकाम ने कहा- मैं भी विधायक हू, लेकिन मेरी भी टिकट अभी कन्फर्म नहीं है…

0
240
Raipur: मंत्री मोहन मरकाम ने कहा- मैं भी विधायक हू, लेकिन मेरी भी टिकट अभी कन्फर्म नहीं है...
Raipur: मंत्री मोहन मरकाम ने कहा- मैं भी विधायक हू, लेकिन मेरी भी टिकट अभी कन्फर्म नहीं है...

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब लगभग दो महीने से भी कम समय रह गया है। अपनी जीत तय करने के लिए एक जहां सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनावी मैदान में कूद चुके हैं तो वहीं दूसरी ओर नेताओं के दल बदल का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। लेकिन इस बीच मंत्री मोहन मरकाम के एक बयान ने ऐसा बयान ला दिया है जो कई कांग्रेस नेताओं के दिल की धड़कनें बढ़ा सकती है।

मंत्री मोहन मरकाम ने कहा है कि मैं भी विधायक हू, लेकिन मेरी भी टिकट अभी कन्फर्म नहीं है। दरअसल मोहन मरकाम कल बैकुंठपुर और मनेंद्रगढ़ प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि टिकट काटना या देना हाईकमान का काम है, जो सभी के लिए मान्य होता है। मैं भी विधायक हूं मेरी भी टिकट अभी कन्फर्म नहीं है। वहीं उन्होंने सत्ता और संघठन के बीच तालमेल से 75 प्लस के साथ सरकार बनाए जाने की बात भी कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here