रायपुर : 25 लाख की लागत से निर्मित होने वाले टीन शेड निर्माण कार्य का विधायक कुलदीप जुनेजा ने किया भूमिपूजन

Must Read

रायपुर : रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक और हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा ने आज विधायक निधि से 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले टीन शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। राहगीरों को ट्रैफिक सिग्नल में तपती धूप और बरसात से सुरक्षा देने के लिए विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा द्वारा लगातार सार्थक प्रयास किया जा रहा है और ट्रैफिक सिग्नल में टीन शेड का निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज उन्होंने देवेंद्र नगर चौक एवं फाफाडीह गंज थाना पुलिस स्टेशन के सामने टीन शेड के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा की जनता की सुविधा ही उनकी पहली प्राथमिकता है। गर्मी के दिनों में और बरसात में ट्रैफिक सिग्नल में खड़े राहगीरों को इससे सुरक्षा मिलेगी और वो ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए भी प्रोत्साहित होंगे। इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण,मनोज राठी,थाना प्रभारी आशीष यादव, संजय सोनी,कमल गृतलहरे, अरूण ठाकुर,राकेश वाकड़े,गौतम यादव हितेश पंड्या,जोन कमिश्नर आर.के. डोंगरे,इंजिनियर फरहाज फारूकी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles