Raipur: नालंदा परिसर पहुचें विधायक ओपी चौधरी, स्टूडेंट्स से मुलाकात…

0
319

रायपुर: विधायक ओपी चौधरी ने नालंदा परिसर में स्टूडेंट्स से मुलाकात की। उन्होंने एक्स पर जानकारी देते बताया कि कल देर रात नालंदा परिसर का जायजा लिया और वहाँ आवश्यक सुधार और जरूरतों को समझा।

.
ओपी चौधरी विधायक बने

बता दें कि दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व नौकरशाह ओपी चौधरी को 1,29,134 वोट मिले. उनके खाते में 63.21 फीसदी वोट आए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश शक्रजीत नाइक रहे, उन्हें 64,691 वोट मिले. उनका वोट शेयर 31.66 फीसदी रहा. रायगढ़ सीट पर चौधरी सहित 19 उम्मीदवार मैदान में थे.

ओपी चौधरी ने अपनी पूरी स्कूली शिक्षा (कक्षा 12वीं तक) विभिन्न गांव के सरकारी स्कूलों में पूरी की. मैथ्स से बी.एससी. करने के बाद, उन्होंने सबसे कम उम्र में 2005 बैच में आईएएस की परीक्षा पास की. 22 साल की उम्र में चौधरी IAS बन गए थे. 13 साल की अपनी सर्विस में उन्होंने अपने गृह कैडर छत्तीसगढ़ में काम किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here