रायपुर: विधायक रेणु जोगी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जानकारी उनके बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर दी और बताया 1967 में मम्मी विश्व प्रख्यात@OffCMCVelloreसे पढ़कर डॉक्टर बनी।अब 56 साल बाद वो फिर यहाँ आई है, एक मरीज़ के रूप में अपने स्वास्थ्य की जाँच कराने। स्वाभाविक रूप से उनका इस संस्था पर अटूट भरोसा है। यहाँ आते ही उनके चेहरे में निखार आ गया है। अगले कुछ दिन उनके सहपाठी जो उनकी तरह रिटायर हो चुके हैं के द्वारा पढ़ाये डॉक्टर उनका इलाज ऐसे कर रहे हैं जैसे बच्चे अपनी माँ का करते हैं।
ये वीआईपी सिंड्रोम से कहीं अधिक कारगर उपचार होगा क्योंकि यहाँ से लोगों के लिए डॉ रेणु जोगी मात्र एक पेशेंट नहीं है बल्कि #केम्कवलोर परिवार का अभिन्न अंग हैं जिन्होंने अपना 40 साल का डॉक्टरी जीवन लाखों की निःस्वार्थ भाव से सेवा में व्यतीत किया है। उन्हें- और मुझे- पूरा यक़ीन है कि वे यहाँ से पूरी तरह स्वस्थ होकर लिकलेंगी। आप उनके लिए प्रार्थना अवश्य करें।