रायपुर: सरजू बांधा नया तालाब के किनारे टिकरापारा रायपुर में नवनिर्मित सोमेश्वर महादेव मंदिर में 18 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन प्रातः 5:00 बजे भस्म आरती पहली बार होगी,,तत्पश्चात सुबह 7:00 बजे अभिषेक होगा और शाम 5:00 बजे विशेष श्रृंगार अंतर्गत अर्धनारीश्वर रूप का दर्शन भक्तों को भगवान महादेव देंगे ।शाम 7:00 बजे महाआरती होगी रात्रि 8:00 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें मशहूर गायक गायिका है अपनी मधुर आवाज से भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने की कोशिश करेंगे जो रात्रि देर तक चलेगी।
भव्य नाग नागिन मंदिर का निर्माण भूमि पूजन
यहां यहां बात बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार नाग नागिन की भव्य मंदिर का निर्माण किया जाना है इस हेतु महाशिवरात्रि के दिन 18 फरवरी को प्रातः 8:00 बजे मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ करने भूमि पूजन किया जाएगा । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राम सुंदर दास महंत दूधाधारी मठ शामिल होंगे तथा दानदाता श्री मनोज खरे छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता उक्त भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य यजमान होंगे ,और मंदिर निर्माण में तन मन धन से सहयोग करेंगे। लगभग 35 एकड़ जमीन पर सरजू बांधा तालाब का किनारा है और बेहद आकर्षक लोकेशन है बड़े-बड़े पेड़ पौधे लगे हुए हैं और नाग नागिन का रहने का स्थान भी है अक्सर यहां पर नाग नागिन को देखा गया है ।
नवनिर्मित मंदिर चबूतरा और शव विश्राम पाटा का लोकार्पण होगा
स्वर्ग रथ और एंबुलेंस संचालित होगी
सरजू बांधा नया तालाब श्मशान घाट विकास समिति के अध्यक्ष माधव लाल यादव, कार्यालय सचिव गोवर्धन झावर ने बताया कि दोपहर 2:00 बजे नवनिर्मित मन्दिर चबूतरा एवम शव विश्राम पाटा का लोकार्पण भी किया जाएगा ।
उक्त अवसर पर गौरीशंकर अग्रवाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन ,बृजमोहन अग्रवाल पूर्व मंत्री एवं विधायक रायपुर दक्षिण विधानसभा ,उद्योगपति एवं समाजसेवी राजेश अग्रवाल,पार्षद श्री समीर अख्तर ,पार्षद सतनाम सिंह पनाग ,पार्षद चंद्रपाल धनगर ,पार्षद सरिता वर्मा को आमंत्रित किया गया है।समिति के प्रयास और जन सहयोग से मंदिर एवं चबूतरा निर्माण के अलावा श्मशान घाट में मुख्य दरवाजा निर्माण ,शव विश्राम पाटा ,पीने के पानी की व्यवस्था, स्वर्ग रथ वाहन ,बॉडी फ्रीजर ,वाटर कूलर ,सीमेंट के बेंच आदि की व्यव्स्था एवम संचालन किया जाना प्रस्तावित है ।एवं अन्य विकास कार्य कराए जा रहे हैं इस हेतु आम जनता मुक्त हस्त से दान सहयोग दे रही है समिति परिवार ने सभी दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है और सभी को महाशिवरात्रि के अवसर पर होने वाले दिन भर के कार्यक्रम में आमंत्रित किया है ।
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया जो इस प्रकार है —
मंच संचालन व्यवस्था मनमोहन सिंह ठाकुर छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार और इकबाल खान ।
भोजन प्रसाद व्यवस्था श्रीमती रेखा झंवर ,श्रीमती मीना यादव ,श्रीमती कलावती शुक्ला, श्रीमती हेमलता यादव ।
मंच पंडाल व्यवस्था संतोष साहू ,नारायण साहू । साउंड सर्विस व्यवस्था राजा धनगर ,राजू यादव, रवि यादव ।
अतिथि स्वागत
गेंदलल सगरवंशी,अरुण नगरारे ,राजेश ठाकुर ,विजय डागा, धनु लाल देवांगन । बैठक व्यवस्था लोकेश यादव ,दीपक यदु ,राम यादव ,सतीश साहू ,सुरेश साहू , अमित नागरची।
लोकार्पण कार्य प्रभारी रवि मरकाम ,धनु लाल देवांगन, मनोज साहू, अतुल यादव ,
नाग नागिन मंदिर भूमि पूजन प्रभारी
राजेंद्र देशमुख ,हिमांशु यादव ,रतन जैन ।
फोटोग्राफी वीडियोग्राफी प्रभारी योगेश चौहान ,ललित साहू।
महिला बैठक व्यवस्था प्रभारी श्रीमती माया मितानिन ,श्रीमती संगीता गिलहरे,
भस्म आरती पूजा प्रभारी गोवर्धन झांवर श्रीमती रेखा झांवर।
भजन संध्या प्रभारी
समीर अख्तर पार्षद , सतनाम सिंह पनाग पार्षद,माधव लाल यादव , ऋषि साहू,पिंटा यादव।