RAIPUR: पूर्व विधायक विनय जायसवाल को नए नोटिस जारी…

0
251

रायपुर: पूर्व विधायक विनय जायसवाल को उनकी सोसायटी ने नोटिस जारी किया है. जायसवाल को अवैध तरीके से बाउंड्री गिराने के संबंध में नोटिस जारी किया है. जिस पर 15 दिनों के भीतर दीवार को वापस बहाल करने कहा गया है.

सोसायटी ने नोटिस में कहा कि मैग्नेटो सिग्नेचर होमसोसायटी (Magneto Signature Homes Society) चरण 1 और सेलेक्ट 22 संपत्ति में आपकी संपत्ति से सटे MSHASSM परिसर की दीवार के अवैध विध्वंस के संबंध में आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए मजबूर है.

यह मैग्नेटो सिग्नेचर होम्ससोसाइटी की सुरक्षा और गोपनीयता से संबंधित एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है. परिसर की दीवार को गिराना सीधे तौर पर सोसायटी के नियम-कानून का उल्लंघन है. आपने कभी भी किसी भी समय सोसायटी के पदाधिकारियों से इस विषय पर चर्चा नहीं की.

नोटिस में आगे कहा गया है कि जल्द से जल्द (15 दिनों के भीतर) मूल योजना के अनुसार परिसर की दीवार को बहाल करें. अन्यथा सोसायटी आपकी लागत पर काम करेगी. यदि आपके पास कोई प्रश्न है तो आप हमारे संपत्ति प्रबंधक से बात करने के लिए स्वतंत्र हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here