Raipur: मुख्यमंत्री बघेल की मंशा के अनुरूप दुग्ध सहकारी समितियों से जुड़े राज्य के पशुपालकों के हितों में ध्यान में रखते हुए सभी विभाग, उपक्रम, निगम एवं मण्डलों में आयोजित सरकारी आयोजनों में देवभोग ब्रांड के दूध और उत्पादों का उपयोग किया जाएगा। इस संबंध में निर्देश कृषि उत्पादन आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन ने दिए हैं। देवभोग ब्रांड के दूध और उत्पादों का विक्रय विभिन्न दूध संयंत्रों और शीत केन्द्रों के माध्यम से राज्य भर में किया जा रहा है।
Raipur:
छत्तीसगढ़द्वारा उत्पादित दूध और दूध उत्पादों को निर्धारित दर पर सीधे क्रय किए जाने और इसके लिए अलग से निविदा बुलाए जाने की आवश्यकता नहीं है। इन उत्पादों की शासकीय खरीदी के लिए दुग्ध महासंघ को सीधे ऑर्डर किया जा सकता है। इसके अलावा शासकीय खरीदी में सुविधा के लिए कस्टमर केयर नंबर +91-6262002255, +91-9098174550 और +91-9893287814 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
Raipur:
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ द्वारा उत्पादित देवभोग ब्रांड के दूध और उत्पादों का उपयोग शासकीय कार्य-कलापों में करने के लिए खरीदी किए जाने के लिए समय-समय पर राज्य शासन द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। छत्तीसगढ़ भण्डार क्रय नियम, 2002 ( यथासंशोधित 2020) के नियम 8.4-के प्रावधान अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ द्वारा उत्पादित दूध एवं दूध उत्पादों को निर्धारित दर पर सीधे क्रय किए जाने और इसके लिए अलग से निविदा बुलाए जाने की आवश्यकता नहीं है।