रायपुर: आल इंडिया स्टेट एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के पदाधिकारियों ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री से संघ की तरफ से कई मांगें भी रखी गयी। राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री के सामने अन्य मांगों को रखा गया है। जिसमें प्रोबेशन पीरियड तीन से घटाकर पूर्व की तरह करने, ग्रेड पे को 6000 करने, समयमान वेतनमान को 16 साल के बजाय 14 साल करने, कलेक्टर और डायरेक्टर के पोस्ट में 10 से 15 फीसदी पोस्ट स्टेट कैडर के अफसरों को देने सहित कई मांगे शामिल थी।
डेलीगेशन ने डायरेक्टर के 20 और कलेक्टर के 5 पद की मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी। वहीं दो साल से लंबित डीपीसी कई मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखा। इससे पहले डेलीगेशन ने मुख्यमंत्री बघेल को पुष्प गुच्छ भेंटकर नववर्ष 2023 की शुभकामनाएं दी। संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को राज्य प्रशासनिक सेवा की शर्तों में गुणात्मक सुधार सम्बंधित ज्ञापन देकर निराकरण के लिए अनुरोध भी किया है ।