होरी जैसवाल
रायपुर। राजधनी रायपुर में शनिवार को सड्डू स्थित कैपिटल होम्स के क्लब हाउस में वेडिंग कार्निवल प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ, उक्त जानकारी देते हुए कांसेप्ट फॉर यू इवेंट्स के संचालकों ने बताया की इस प्रदर्शनी में देशभर से फैशन डिज़ाइनर रायपुर पहुंचे है जहां शादी की संपूर्ण वस्तुओ की बड़ी वैरायटी राजधानीवासियों के लिए उपलब्ध है।
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि कार्निवल का उदघाटन माहेश्वरी महिला संगठन की प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी द्वारा किया गया, कांसेप्ट फ़ॉर यु इवेंट्स इंडिया के बैनर तले राजधानी रायपुर में यह प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है
जहां शादी के कपड़े, ज्वैलरी,परफ्यूम, फुटवियर, स्वादिष्ट व्यंजन सहित शॉपिंग के लिए बड़ी वैरायटी उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार सुबह 11 बजे हुआ जो देर रात संपन्न होगा।इस दौरान मौके पर पहुंचे ग्राहकों ने प्रदर्शनी की जमकर तारीफ़ की।