रायपुर : शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय द्वारा फाइनेंशियल एंपावरमेंट थ्रू वेल्थ क्रिएशन विषय पर नेशनल वेबीनार का आयोजन अर्थशास्त्र विभाग एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। प्रमुख वक्ता के रूप में एसोसिएशन ऑफ म्यूच्यूअल फंड इन इंडिया के सीनियर कंसलटेंट, सूर्यकांत शर्मा ने वित्तीय सशक्तिकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
शर्मा के द्वारा जो महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई निश्चित रूप से सभी इससे प्रतिभागी अपने आय को विवेकपूर्ण तरीके से अच्छे से अच्छे विकल्प में भी नियोजित करने हेतु प्रयास करेंगे।कार्यक्रम के उद्घाटन भाषण में महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ किरण गजपाल मैडम ने कहा कि वित्तीय सशक्तिकरण विषय पर वेबीनार का उद्देश्य छात्राओं को वित्तीय नियोजन की जानकारी प्रदान करना है।
आइक्यूसी प्रभारी डॉ उषा किरण अग्रवाल ने वित्तीय नियोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अनेक प्राध्यापकों छात्राओं ने हिस्सा लिया एवं अपनी जिज्ञासाओं को प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉक्टर प्रीति कंसारा के द्वारा किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम की कन्वीनर डॉ अनीता दीक्षित के द्वारा किया गया।