RAIPUR: शराब घोटाले मामले में पप्पू ढिल्लन और अरुण त्रिपाठी रायपुर कोर्ट में पेश…

0
321

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 2000 करोड रुपए शराब घोटाले मामले में EOW की टीम ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। दुर्ग-भिलाई के रहने वाले शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन को EOW की टीम ने गिरफ्तार कर स्पेशल कोर्ट में पेश किया है । EOW ढिल्लन को हिरासत में लेने के कोशिश करेगी।

वही इस मामले में ACB EOW की रिमांड पर चल रहे, आबकारी विभाग के पूर्व अधिकारी अरुण पति त्रिपाठी को कोर्ट में पेश किया है। त्रिपाठी को1 सप्ताह के रिमांड पर रखकर पूछताछ की गई अवधि पूरी हो गई है । ऐसे में आज एपी त्रिपाठी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा सकता है।

इससे पहले EOW ने शराब घोटाले मामले में कारोबारी अरविंद सिंह और अनवर ढेबर को हिरासत में लेकर पुछताछ हो चुकी है वही दोनों को 2 मई तक ज्यूडिशल कस्टडी में रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here