spot_img
Homeक्राइमRaipur: रेलवे पटरी को गैस कटर से काटकर चोरी करने वाले 5...

Raipur: रेलवे पटरी को गैस कटर से काटकर चोरी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

रायपुर: चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को रात्रि गश्त को मुस्तैदी पूर्वक करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 22-23.07.2023 की दरम्यानी रात्रि थाना प्रभारी मंदिर हसौद द्वारा अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र में गश्त किया जा रहा था, कि गश्त के दौरान थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोपरा से नारा के मध्य स्थित रेलवे लाईन के किनारे एक चारपहिया वाहन खड़ी थी तथा कुछ व्यक्ति वाहन में कुछ सामान रख रहे थे, जिस पर पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा पास जाने पर व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें टीम के सदस्यों द्वारा दौड़ाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम यशवंत मारकण्डेय, देवनाथ भारद्वाज, गोकुल प्रसाद खण्डेलवाल, एवन मारकण्डेय एवं चंदन कुमार होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा रेलवे लाईन के किनारे रखीं रेलवे पटरी को गैस कटर से काटकर चोरी कर ले जाना बताया गया, जिसकी सूचना थाना प्रभारी मंदिर हसौद निरीक्षक रोहित मालेकर द्वारा चौकी प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल चौकी मंदिर हसौद को दिया गया।

जिस पर चौकी प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल चौकी मंदिर हसौद द्वारा अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मौके से उक्त पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की कुल 12 नग रेल पटरी तथा घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी वाहन क्रमांक सी जी/04/एल डब्ल्यू/7642 एवं 02 नग गैस सिलेण्डर एवं कटर जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना रेलवे सुरक्षा बल रायपुर में अपराध क्रमांक 03/2023 धारा 3(अ) रेलवे संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img