spot_img
Homeक्राइमRaipur: एक्सप्रेस-वे में हुए हाफ मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा, 4...

Raipur: एक्सप्रेस-वे में हुए हाफ मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर: थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत एक्सप्रेस-वे में हुये अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी दुखित राम यादव ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह चौकीदार का काम करता है। प्रार्थी दिनांक 08.07.22 की रात्रि अपनी मोटर सायकल से शक्ति नगर से जीवन विहार कालोनी चौकीदारी करने जा रहा था, कि वह कैलाश रेसीडेन्सी एक्सप्रेस वे रोड ब्रिज के पास पहुंचा था कि 04 अज्ञात लड़के प्रार्थी को रोके और कहां जा रहा है कहकर अपने पास रखें चाकू से प्रार्थी के जांघ एवं शरीर के अन्य भाग में वारकर चोट पहुंचाते हुए उसके ओप्पो कंपनी का मोबाईल फोन को लूटकर फरार हो गये। प्रार्थी को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था कि उपचार के दौरान दिनांक 09.07.22 को प्रार्थी की मृत्यु हो गई। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 179/22 धारा 341, 394, 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकरियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा हत्या के सब पहलुओं को ध्यान में रखते हुए घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में मृतक के रिश्तेदारों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जानकारी एकत्र करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का भी अवलोकन किया जा रहा था।

इसी दौरान फुटेजों के अवलोकन पश्चात् आरोपियों के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों को फुटेजों की तस्दीक करते हुए घटना में संलिप्त एक आरोपी को लाभंाडी तेलीबांधा निवासी अजय मोंगराज के रूप में चिन्हांकित करने में सफलता मिली तथा अजय मांेगराज को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर लूट/हत्या की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार करने के साथ यह भी बताया गया कि उसके तीनों साथी घटना को अंजाम देने के बाद उडीसा फरार हो गये है एवं उडीसा में छिपे है।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उडीसा रवाना होकर घटना में संलिप्त आरोपी भावेश यादव, नंदू सोना एवं चेतन निषाद को भी पकड़ा गया । पूछताछ में चारों ने बताया कि दिनांक घटना को सभी खम्हारडीह के एक सूनसान स्थान में बैठकर शराब पी रहे थे, शराब पीने के दौरान चारों ने लूट करने की योजना बनायी तथा लूट की घटना को अंजाम देने की नियत से एक्सप्रेस-वे रोड के एक अंधेरे व सूनसान स्थान पर खड़े हो गये। इसी दौरान दुखित राम यादव अपने मोटर सायकल से आ रहा था जिसे आरोपियान रोके तथा अपने पास रखें चाकू से मारकर आहत कर दिये एवं उसके मोबाईल फोन को लूट कर फरार हो गये थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img