Raipur: नारायण चंदेल के बेटे की तलाश में ताबड़तोड़ छापामारी कर रही पुलिस…

Must Read

रायपुर: छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल पर आदिवासी युवती से बलात्कार और मारपीट का आरोप लगने के बाद से ही वह फरार हो गया है। जांजगीर जिले की पुलिस अपनी गिरफ्त में लेने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही कि किन्तु आरोपी पलाश अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। अब पीड़िता ने वीडियो बनाकर इस मामले में दबाव और धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से रक्षा की गुहार की है।

मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि पुलिस को पीड़िता के सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं इसके अलावा आरोपी पलाश चंदेल की भी जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस को निर्देश दिया गया है। पहले युवती से शिकायत ली गई थी जांच उपरांत मामला सही पाए जाने पर एफआईआर दर्ज किया गया, एफआईआर होने के बाद से ही आरोपी पलाश फरार है। वहीं पुलिस का कहना है कि उन्होंने पलाश के खोज में कई जगह छापेमारी की लेकिन आरोपी उनके हाथ नहीं आया है

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

12402/120

spot_img
spot_img

More Articles