रायपुर: राजधानी रायपुर के कबीरनगर थाना क्षेत्र स्थित मीडियाकर्मी आवासीय परिसर सोनडोंगरी में आज अचानक पुलिस अधिकारी दल बल के साथ पहुंचे। करीब साढ़े 8 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कॉम्बिंग गस्त की।
इस दौरान उन्होंने कॉलोनी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ लोगो से पूछताछ भी की। इस दौरान अधिकारियों ने आने वाले समय भी में भी लगातार कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में ग्रस्त बढ़ाये जाने का भी आश्वासन दिया है। साथ ही गुंडे बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर भी नकेल कसने के लिए यह कार्रवाई लगातार जारी रखने की भी बात कही।
पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि सुरक्षा व्यवस्था के चलते पुलिस की टीम आज कांबिंग गस्त पर मीडियाकर्मी आवासीय परिसर सोनडोंगरी का चक्कर लगाया है। सीएसपी ने कहा कि यह गस्त लगातार जारी रहेगा और अपराधियों की शिनाख्त कर उस पर कार्रवाई करेंगे।
कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए समिति अध्यक्ष मदन बघेल जी का यह प्रयास सराहनीय है साथ उनकी पूरी टीम का सहयोग इसमें रहा, इसके अलावा रायपुर प्रेस क्लब पदाधिकारी भी कॉलोनी की सुरक्षा को दुरुस्त करने पूर्ण सहयोग दे रहे हैं।