होरी जैसवाल
रायपुर : शासकीय दू.ब. पी.जी. महिला महाविद्यालय रायपुर के इतिहास विभाग एवं शासकीय पं.एस.सी. शुक्ल महाविद्यालय धरसीवा के बीच जनवरी 2023 के एम.ओ.यू. करार अन्तर्गत दिनाँक 14.10.2023 को धरसीवा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शबनूर सिद्दीकी एवं इतिहास के 50 छात्र छात्राओं का आगमन शासकीय दू ब महिला महाविद्यालय में हुआ।
प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की ।सभी विद्यार्थियों ने इतिहास विभाग के “धरोहर झरोखा”का भ्रमण कर छत्तीसगढ़ के गौरवशाली इतिहास की जानकारी प्राप्त की ।विभागाध्यक्ष डॉ शम्पा चौबे ने विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ के इतिहास एवं संस्कृति पर व्याख्यान दिया।
डॉ महेंद्र सार्वा ने छत्तीसगढ़ के पुरातत्व से परिचित कराया।डॉ सरिता दूबे व नितिन पाण्डे ने महाविद्यालय की डिजिटल लाइब्रेरी व इंडोर स्टेडियम का भ्रमण करवाया ।इस दौरान विभागीय ग्रन्थालय एवं पंडित रघुनाथ मिश्र बेनबती मिश्र संग्रहालय और वाचनालय का भी अवलोकन किया गया।