RAIPUR: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नगरीय निकायों में महापौर, अध्यक्ष और पार्षद निधि की राशि को बढ़ाकर डेढ़ गुना करने की घोषणा के तारतम्य में शुक्रवार को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री बघेल ने अपने निवास कार्यालय में 31 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में ये घोषणा की थी.RAIPUR: लाखों की गांजा तस्करी करते अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
RAIPUR:
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 3 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर निगम में महापौर निधि की राशि डेढ़ करोड़ रुपये से बढ़ाकर सवा दो करोड़ रुपये, तीन लाख से कम जनसंख्या वाले नगर निगम में महापौर निधि की राशि 75 लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपये की गई है.
RAIPUR:
इसी तरह 50 हजार से ज्यादा की जनसंख्या वाली नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष निधि की राशि 50 लाख से बढ़ाकर 75 लाख रुपये, 50 हजार से कम जनसंख्या वाली नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष निधि की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 37.50 लाख रुपये, 10 हजार से अधिक जनसंख्या वाली नगर पंचायतों में अध्यक्ष निधि की राशि 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 22.50 लाख रुपये और 10 हजार से कम जनसंख्या वाली नगर पंचायतों में अध्यक्ष निधि की राशि 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये की गई है