spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Raipur: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दौलत रोहड़ा का निधन, CM बघेल ने...

Raipur: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दौलत रोहड़ा का निधन, CM बघेल ने जताया शोक…

रायपुर: राजनीतिक गलियारे से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दौलत रोहड़ा का आकस्मिक निधन हो गया. बता दें कि वे झीरम कांड के प्रत्यक्षदर्शी थे. उनके निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने शोक जताया है.

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस परिवार के वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी दौलत रोहड़ा के आकस्मिक निधन का समाचार दुखद है. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस में प्रवक्ता के पद पर अपनी सेवाएं दी. झीरम हमले में घायल होने के बाद भी वे सेवारत रहे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को दुख सहने की हिम्मत दे.

विद्याचरण शुक्ल के थे सबसे करीबी

दौलत रोहड़ा पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल के सबसे करीबी रहे. शुक्ल परिवार के लिए उनकी प्रतिबद्धता को आज भी याद किया जाता है. विनम्र स्वभाव के रोहड़ा सोशल मीडिया में भी काफी सक्रिय रहते थे. जन्म दिन, वैवाहिक वर्षगांठ या दुख की सूचना हो तो सबसे पहले वे पोस्ट किया करते थे.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img