शासकीय दू ब महिला महाविद्यालय, रायपुर की एनएसएस इकाइयों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 16 जनवरी से 22 जनवरी 2023 तक श्रीराम शर्मा मिंटू हायर सेकेंडरी स्कूल, ग्राम डूमरतराई में किया जा रहा है। शिविर का उद्घाटन दिनांक 21 जनवरी 2023 को किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पार्षद श्री ऋषि बारले जी, कार्यक्रम की अध्यक्ष महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण गजपाल जी, विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्राचार्य श्री त्रिवेदी सर, डॉक्टर श्रद्धा गिरोलकर, डॉ मधु श्रीवास्तव एवं डॉ उषा किरण अग्रवाल उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।
डूमरतराई के पार्षद श्री ऋषि बार्ले एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री त्रिवेदी सर ने शिविर में हर संभव सहयोग देने की बात कही। सात दिवसीय शिविर में 80 स्वयंसेवक छात्राएं भाग ले रही हैं, जिसमें शिविर के हर कार्य स्वयंसेवकों द्वारा ही किया जाता है। शिविर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जैसे परियोजना कार्य, स्वच्छता अभियान एवं विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान। बौद्धिक परिचर्चा के अंतर्गत डॉ प्रीति सतपति द्वारा विधिक जागरूकता, डॉ उषा किरण अग्रवाल द्वारा जीवन कौशल, श्री एलएन देवांगन द्वारा नशा उन्मूलन ,सेल्फ डिफेंस एक्स्पर्ट हर्षा साहू द्वारा महिला सुरक्षा जागरूकता, डॉ श्रद्धा गिरोल कर एवं डॉ प्रीति शर्मा द्वारा सामाजिक विकास में युवाओं की भूमिका,श्री गुरजीत सिंह डीएसपी एवं श्री भोई सर द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं डॉ प्रीति कंसारा एवं डॉ अनीता दीक्षित द्वारा शिक्षा जागरूकता आदि विषयों पर शिविर के दौरान व्याख्यान दिया जाएगा। शिविर का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ स्वप्निल कर्महे एवं डॉ प्रिया देवांगन द्वारा किया जा आई है।